गृह राज्यमंत्री ने किया आदिबद्री मंदिर मेले का शुभारंभ

Support us By Sharing

मेले -त्यौहार हमारी संस्कृति के संवाहक

राज्य सरकार ने बजट में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक निर्णय-गृह राज्यमंत्री बेढम

डीग 26 अगस्त। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा स्थापित आदि बद्रीनाथ मंदिर के वार्षिक मेले का सोमवार को विधिवत उद्घाटन कर जनसभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि मेल- त्यौहार हमारी सांस्कृतिक परंपराओं की पहचान है। मेले त्यौहार से मेल मिलाप बढ़ने के साथ हमारी संस्कृति का आने वाली पीढ़ियों तक संदेश पहुंचता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी धरोहर, सांस्कृतिक स्थलों, हमारे गौरव केंद्रों के संरक्षण की पहल की है। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ विकास की कल्पना भी साकार होगी। इससे पूर्व उन्होंने आदिबद्री मंदिर में पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख-
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नवगठित डीग जिले के विकास के लिए अभूतपुर कदम उठाए हैं। आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से सबसे अग्रणी होगा। उन्होंने नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों स्वीकृत किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि कभी यह क्षेत्र बिजली की उपलब्धता में पिछड़ा हुआ था। अब गांव -गांव में विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जा रहे हैं। क्षेत्र में दो 132 केवी सब स्टेशन स्वीकृत हुए इन सभी का कार्य जल्दी शुरू होगा। उन्होंने पेयजल के क्षेत्र में गांव-गांव में ट्यूबवेल एवं चंबल से पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में किसी भी गांव अब टूटी सड़कों से नहीं जाना पड़ेगा। गांव-गांव में बेहतर कनेक्टिविटी, सार्वजनिक यातायात के साधन, बिजली, पानी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपुर कार्य कराए जा रहे हैं।
अपराधियों पर लगाया अंकुश-
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मेवात कभी ऑनलाइन ठगी एवं गौतस्करी के रूप में कुख्यात था अब ऑनलाइन ठगी करने वालों और गौतस्करी करने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पुलिस द्वारा अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाते हुए अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी की अपराधी या तो अपराध छोड़ दें अन्यथा मेवात छोड़ दें किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आव्हान किया कि वे निर्भीक होकर अपराधियों के बारे में सूचना दें पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सन्त गण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहा।

 


Support us By Sharing