शहर सब्जी मंडी स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में भागवत सप्ताहजी का आयोजन चल रहा है जिसमें आचार्यश्री लक्ष्मी नारायण ने भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों वामन अवतार जिसमें राजा बलि की कथा माता लक्ष्मी का राजा बलि को भाई बनाना एवं उन्हें राजा बलि से मुक्त करना ,मत्स्य अवतार, श्री राम अवतार का वर्णन किया, जिसमें उनके जन्म से ताड़का वध ,राम विवाह 14 वर्ष का वनवास , सुर्पनखा बध्, सीता हरण, राम- हनुमान मिलन, बाली वध, लंका दहन, रावण, कुंभकरण, मेघनाथ वध का वर्णन किया । आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण का जन्म का वर्णन विस्तार से बताया कैसे देवकी ने अपने आठवीं पुत्र को कारागृह में जन्म दिया उसके बाद उन्होंने उसे पुत्र को नंद गांव में माता यशोदा के पास पहुंचाया । भागवत सप्ताह में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष थे जिन्होंने बड़े धूमधाम से आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया धर्म प्रेमी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, इत्यादि भजनों पर सामूहिक नृत्य किया एवं एक दूसरों को बधाइयां बाटी, महिलाओं ने बच्चों की तरह-तरह की गिफ्ट बाटे। सप्ताह जी का समापन भगवान की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।