कुशलगढ|आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालय में संचालित भूगोल व हिन्दी विषय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 28 अगस्त से भरने प्रारम्भ होंगे। , जिसकी अंतिम तिथि 11 सितम्बर है। महाविद्यालय में स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के विद्यार्थियों हेतु जिन्होंने अभी तक महाविद्यालय प्रवेश शुल्क जमा नहीं करवाई उन्हे अंतिम अवसर देते हुए फीस भरने का पोर्टल पुनः प्रारंभ किया है। जिसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर है। स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत मेरिट द्वितीय व प्रतीक्षा सूची द्वितीय में आने वाले विद्यार्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन एवं ईमित्र पर फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक बढा़ई गयी है। विद्यार्थी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना शीघ्र प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण व समयबद्ध प्रक्रिया है। खेल प्रभारी माखनसिंह मीना ने बताया कि महाविद्यालय में खेलों मेरे लाल थीम पर दिनांक 27 अगस्त से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें बास्केटबॉल , क्रिकेट, दौड़, गोला फेंक , भाला फेंक , शतरंज, केरम, खो-खो , रस्सी कूद , म्यूजिकल रेस , वाॅलीबाॅल , कबड्डी , नींबू दौड़ , तीरंदाजी व डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।