प्रथम स्थान पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की आरोही वर्मा व कीर्ति बहेडिया रही
भीलवाडा। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) द्वारा इन्टेक विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा की निदेशक पूर्णिमा दत्त के निर्देशानुसार राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में इन्टेक हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों के 88 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर देश, प्रदेश तथा जिले के विरासत स्थलों के बारे में अपने सामान्य ज्ञान का परिचय दिया। इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने प्रतिभागियों से प्राचीन धरोहरों, कला एवं संस्कृति को बचाने हेतु आगे आने की अपील की। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि क्विज का आयोजन दो राउण्ड में हुआ जिसमें प्रथम लिखित राउण्ड में 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं द्वितीय ओरल राउण्ड में श्रेष्ठ रहे 8 प्रतिभागियों ने दो-दो की टीमों में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की आरोही वर्मा व कीर्ति बहेडिया, द्वितीय स्थान पर जिनिशा जैन व विधि बहेडिया रही, तृतीय स्थान पर सेन्ट्रल एकेडमी विद्यालय बापू नगर के अक्षत माहेश्वरी व अविराज डांगी रहे। सहप्रभारी सुरेश सुराणा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को इन्टेक मुख्यालय दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में सेन्ट्रल एकेडमी बापूनगर, अम्बेडकर आ.वि. आटूण, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, मयूर स्कूल, राउमावि राजेन्द्र मार्ग, राउमावि गुलमण्डी, सेमुमा गर्ल्स स्कूल, राउमावि प्रताप नगर, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बनेड़ा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा। प्रतियोगिता में प्रिंसीपल श्यामलाल खटीक, अल्का माहेश्वरी, प्रीति जैन, प्राची नाहर, सावंत राजावत, रेखा शर्मा, छोटी जाटोलिया, संजीव जोशी, चंदना मेहता, शंकरलाल माली का सहयोग रहा।