अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंबापुरा तहसील सहसंयोजक

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| रिशम पत्नी विपुल कटारा निवासी सारण को अर्जेंट ब्लड की जरूरत पड़ने पर जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया के आग्रह पर तुरंत पहुंचे महात्मा गांधी अस्पताल जहां जाकर ओ पॉजिटिव रक्त दान किया। कांतिलाल गरासिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया ऐसे पुनित कार्य संगठन के असंख्य कार्यकर्ताओ के समर्पण का प्रतीक है। विधार्थी परिषद छात्र संगठन ऐसे ही 76 वर्ष अनवरत चलता नही आया संगठन छात्र हितों के साथ साथ राष्ट्र विचार को बढ़ावे, राष्ट्र पुनर्निर्माण के साथ साथ समाजिक क्षेत्रों में संगठन अग्रणी रहता है समय समय पर जब ग्रामीण जीवन जीने वाले बीमार व्यक्तियों को समय पर रक्त नही मिलने पर कई बार मृत्यु हो जाती है लेकिन विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जब भी सूचना मिलती है तुरंत उपस्थित होते हैं।इस मौके पर आंबापुरा तहसील संयोजक सुरेश रावत पंकज पारगी एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता सोहन लाल भूरिया दिपेश रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!