व्यापार मंडल हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर
व्यापार मंडल द्वारा संचालित व्यापार मंडल हॉस्पिटल के द्वारा आज दिनाँक 11 जून 2023 रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक निशुल्क जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा।
व्यापार मंडल हॉस्पिटल के मीडिया प्रभारी मनीष सागवान ने बताया कि रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक की मेडिकल टीम के द्वारा ब्लड एकत्रित किया जावेगा।
रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं पानी की बोतल उपहार में दी जावेगी।
व्यापार मंडल हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा गंगापुर के बाजार में प्रत्येक दुकान पर जाकर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया एवम रक्तदान से होने वाले फायदे गिनाते हुए लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। व्यापार मंडल के महामंत्री लक्ष्मीनारायण गोयल ने बताया कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक एवम कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है और शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा घटती है एवम रक्तदान करने से वेट लॉस करने वाले लोगों को भी फायदा होता है क्योंकि रक्तदान करने से लगभग 650 कैलोरी खर्च हो जाती है।
निशुल्क चिकित्सा शिविर के अंतर्गत डॉ एम के टाटू पाइल्स विशेषज्ञ द्वारा पाइल्स(मस्सा), फिस्टुला (नासूर) व अन्य गुदा रोगों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया जावेगा।
साथ ही हृदय एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार गुप्ता जनरल फिजिशियन द्वारा भी शिविर में निशुल्क सेवाएं दी जावेगी।
हॉस्पिटल संयोजक हरिकिशन गोयल ने अधिक से अधिक लोगो से रक्तदान कर इस महारक्तकुम्भ में पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
गौरतलब है कि व्यापार मंडल द्वारा लगभग 30 वर्षो से गंगापुर शहर में सेवार्थ चिकित्सकीय सेवाएं दी जा रही थी अब पुनः व्यापार मंडल द्वारा हॉस्पिटल कर योग्य चिकित्सकों द्वारा शहर के लोगो को रियायती दरों पर चिकित्सकीय सेवाएं शुरू कर दी है।