जैविक खेती एवं कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित किसान सेवा केंद्र में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत आयोजित किए गए शिविर में किसानों को जैविक खेती एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में काफी संख्या में कृषि एवं पशुपालन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र एकोराशी से आएं डॉ प्रियांशु ने किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ विजेन्द्र सिंह वर्मा ने पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों के बारे में बताया तथा रोगों के कारण, लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी अमरसिंह मीणा एवं वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक अजयपाल डागुर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। शिविर में कृषि पर्यवेक्षक गुमान सिंह, राहुल कुमार जाटव, रवि कुमार जाटव, शिवकुमार, वेदवती आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के उपनिदेशक रामलाल ने सरकार की ओर से किसानों को योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से बताया।