शिवराजपुर शराब की दुकान के चंहु ओर लगा कूड़े कचड़े का अंबार बढ़ते प्रदूषण से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Support us By Sharing

लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी नहीं जागा विभाग

प्रयागराज। आबकारी विभाग की मेहरबानी कहें या फिर बेवसी कहें क्षेत्र के अधिकतर शराब ठेकेदार खुले आम आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विभाग की उदासीनता के कारण जहां शराब की दुकानें हैं वहां आसपास रहने वालों का जीवन नर्क सा होते जा रहा है। जहां चाहे वहां लोग बैठकर शराब पी रहे हैं और प्लास्टिक पाउच का प्रदूषण फैला रहे हैं। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान के आसपास का मैदान कचरा घर बन गया है। यहां प्रतिदिन नशेड़ी खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग करते नजर आते हैं। जिस पर रोक लगाने वाला या कार्रवाई करने वाला कोई नहीं दिख रहा है। मामले में संबंधित आबकारी व पुलिस विभाग उदासीन बना हुआ है। इससे आसपास क्षेत्र का माहौल अशांत होते जा रहा है। ज्ञात हो कि क्षेत्र के 5 नंबर बघला रोड में संचालित शराब की दुकान से शराब लेने के बाद शराबी दुकान के बाहर ही शराब पीते रहते हैं। पीने के बाद वे गाली-गलौच के साथ गंदी हरकतें करते हैं। जहां देखो वहां नजर आता है टूटा हुआ कांच का बोतल,और पाउच। मधुशाला के आसपास चल रहे चखना के दुकान से शराबी पानी पाउच, डिस्पोजल व अन्य खाद्य सामग्री लेते हैं और दुकान के बाहर मैदान में ही बैठकर पीते हैैं। जहां बैठकर पीते हैं वहीं लोग बोतल, प्लॉस्टिक डिस्पोजल सहित अन्य कचड़ा मैदान में फैला कर चलते बनते हैं। इससे मैदान के साथ आसपास का इलाका कचड़ा से प्रदूषित हो रहा है। कार्रवाई नहीं होने के कारण शराबियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। क्षेत्र के आसपास की महिलाओं के लिए शराब की दुकानें मुसीबत बन गई है। दुकानों के पास शराब पीने के बाद शराबी गाली-गलौच के साथ हुड़दंग करते दिखते हैं। शराबियों की इन हरकतों से आसपास के लोग परेशान हैं। इस माहौल से खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है।टूटी कांच की बोतलों से हर पल खतरा बना रहता है। शराबी पीने के बाद खाली बोतलों को सामने के प्लाट खेत में फोड़ कर फेंक दे रहे हैं।टूटे कांच के टुकड़ों से जख्मी होने का खतरा बना हुआ रहता है। जब दुकानें संचालित हो रही हैं तो नियमानुसार कचड़ा पेटी रखना जरूरी होता है जिससे लोग एक जगह कचड़ा फेकें।पर यहां पूरी लापरवाही आबकारी विभाग की दिख रही है। अधिकारियों की उदासीनता से शराबियों की हरकतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जब अन्य दुकानदारों पर कचड़ा फैलाने पर कार्रवाई की जाती है, तो शराब दुकान के मामले में भी वही कार्रवाई होनी चाहिए जिससे शराब पीने वालों को सबक मिले।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!