डीग |स्वर्गीय पदमश्री श्री बंसी कौल जी पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष 31 अगस्त को प्रीतम दस बाबा कुंड श्री चिन्ता हरण महादेव पर रूद्र अभिषक और भंडारा किया जाता है जिसमे सभी ब्रज के कलाकार और ग्राम की सरदारी इकठ्ठा होती है स्वर्गीय बांसी कौल जी कश्मीरी पंडित थे कला जगत का बहुत बड़ा नाम थे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में भी रहे इहोनेअपने देश में ही नही विदेशों में भी भारतीय संस्कृति को नए आयाम तक पहुंचाया इनको पदम श्री ,संगीत नाटक अकादमी सम्मान दिल्ली,राष्ट्रपति सम्मान,कालीदास सम्मान ,शिखर सम्मान, सफदर हाशमी सम्मान, ईमा 2009, और अनेकों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है इन्होंनेने 500 से अधिक नाटकों को निर्देशित किया , श्री बांसी कौल जी को सभी कलाकार प्यार से दादा बुलाते थे संगीत नाटक अकादमी सम्मानित संजय कुमार शर्मा को अपना पुत्र मानते थे आज हम सब अपने दादा को उनकी 3 पुण्य तिथि पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है