बयाना 30 अगस्त।भरतपुर जिले में बयाना क्षेत्र के गांव चहल में शुक्रवार सुबह गंभीर नदी में डूबे युवक विष्णु उर्फ भोला जाटव का शव 26 घन्टे बाद घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर के ब्रह्मबाद पुल के पास मिली है। युवक का शव फूलकर पानी के ऊपर बहने लगा था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बयाना कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी लाई। जहां मृतक युवक का पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान अस्पताल में डिप्टी एसपी अमर सिंह मीणा, कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर भी मौजूद रहे। बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे गांव चहल निवासी विष्णु उर्फ भोला जाटव पुत्र रामस्वरूप रोजाना की तरह बेलदारी की मजदूरी के लिए गांव से बयाना आ रहा था।
इसी दौरान गंभीर नदी को पार करते समय रपट पर तेज बहाव के कारण नदी के पानी में डूब गया।एसडीआरएफ की टीम ने 7 घन्टे तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल से करीब 5 किमी दूर गंभीर नदी पर बने ब्रह्मबाद पुल के पास आसपास के लोगों को विष्णु जाटव का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला। जिसका सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर मृतक के भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।