टीम को देख ड्राइवर बीच रोड ट्रैक्टर छोड़ हुआ फरार
बयाना 30 अगस्त ।अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर क्रेशर डस्ट बजरी से भरी हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। ड्राइवर खनिज विभाग की टीम को पीछा करते देखकर कचहरी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली को बीच रोड पर खड़ा कर फरार हो गया। फिलहाल खनिज विभाग ने जब्त की गई बजरी से ट्रैक्टर ट्रॉली को सदर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। खनिज विभाग की टीम अधिकारी मुकेश मंगल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना वैध रवन्ना और ट्रांजिट पास दस्तावेजों के बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अब ट्रैक्टर के नंबरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगाकर पैनल्टी की कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर के बीच सड़क ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा कर भाग जाने से मुख्य कचहरी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। जिसे पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर रोड ट्रैफिक सुचारू कराया।