राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान के आह्वान पर सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के मार्फत मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव राजस्थान सरकार के नाम पांच सूत्रीय मांगपत्र व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक दिनेश कुमार गुप्ता को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जल्द जारी करने को लेकर ज्ञापन दिया । संघ के जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की संघ के प्रतिनिधिमंडल व शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र जिसमें पिछले 4 वर्षों से लंबित शिक्षकों के सभी संवर्ग की पदोन्नति करने, शिक्षा विभाग में हजारों रिक्त पदों को भरने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, अधिशेष शिक्षक कार्मिकों की जल्द काउंसलिंग के माध्यम से समायोजन करने, विभिन्न विषयों हिंदी , सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, कृषि, वाणिज्य आदि विषयों के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 25-30 वर्षों की सेवा उपरांत भी पदोन्नति नहीं होने पर नियम संशोधन कर पदोन्नति करने, शिक्षकों को बी एल ओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन राज्य सरकार के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने बताया की जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021-22 में पदस्थापित शिक्षक जिनका परिवीक्षा काल पूरा हो चुका है उनके स्थायीकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से वार्ता कर ज्ञापन दिया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने जल्द प्रकरण का निस्तारण करवाकर सबसे पहले स्थायीकरण के आदेश जारी करवाने आश्वासन दिया। प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चलाया है जिसके प्रथम चरण में सवाई माधोपुर जिले के समस्त उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जा चुका है द्वितीय चरण में आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है यदि सरकार ने जल्द मांगे नहीं मानी तो आंदोलन के तृतीय चरण में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार राजधानी जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने में हनुमान सिंह नरूका जिला मंत्री महासंघ, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वसीम, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मोहसिन खान, जिला उपसभाध्यक्ष रमेशचंद वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसराज सिंह चौहान, भुवनेश्वर शर्मा, जिला प्रवक्ता विनोद जैन, जिला उपसभाध्यक्ष मोहनलाल मेरोठा, जिला सलाहकार गुरुदयाल बैरवा रामस्वरूप नरेनिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य सीताराम वर्मा, चंद्रेश गुप्ता, देवकिशन गुर्जर, योगेश गुप्ता, भानु प्रकाश गुर्जर, अनिरुद्ध सिंह राजावत, सद्दाम हुसैन आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!