श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज यात्रा मेले का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

मेले हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतिक होते हैं – संत हरि चैतन्य पुरी जी महाराज

डीग 31 अगस्त| जल महलों की नगरी डीग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले का उद्घाटन शहर के मेला ग्राउंड स्थित नेहरू पार्क में कामाँ के प्रसिद्ध संत श्री हरि चैतन्यपुरी महाराज के मुख्य आतिथ्य में हुआ।इस दौरान लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर के नेतृत्व में ब्राम्हणों ने पूजा अर्चना कराई।जहां मुख्य अतिथि संत हरिचैतन्य पुरी जी महाराज ने झंडारोहण कर मेले का उद्घाटन किया।

इस मौके पर नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया,आयुक्त मनोज मीणा,पार्षद नीरज कपासिया,धीरज फौजदार टिटू , पार्षद प्रतिनिधि गोरव सौंनी ने अतिथियों का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए संत चैतन्य पुरी जी महाराज ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति के प्रतिक होते हैं।मेला मिलाप शब्द का पर्याय है।जहां हम आपस में प्रेम ,एकता, सद्भाव एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में बिना किसी भेदभाव के मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि मेल त्यौहार हमारी सांस्कृतिक परंपराओं की पहचान है। मेले त्योहार से मेल मिलाप बढ़ाने के साथ हमारी संस्कृति का आने वाली पीढियां तक संदेश पहुंचना है।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी डॉ रवि कुमार गोयल,नायव तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी,सीओं प्रेम बहादुर निर्भय,शहर कोतवाली थानाधिकारी रामकेश मीणा,वरिष्ठ भाजपा नेता अमर नाथ गुप्ता,जगदीश टकसालिया, राजेन्द्र खण्डेलवाल,दाऊ दयाल नसवारिया,राजवीर सिंह,सफाई निरीक्षक नीटू पाराशर,छत्रपाल सिंह गुर्जर,राजाराम,धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में पार्षद, जनप्रतिनिधि व नगर परिषद कार्मिक मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!