संस्था प्रधान बाकपीठ संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Support us By Sharing

सूरौठ। गांव बाई जट्ट के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 2 सितंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय संस्था प्रधान बाकपीठ संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर शनिवार को लेकर स्थानीय विद्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान ने की। उप प्राचार्य प्रमेंद्र कौशिक व शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने बताया कि बैठक में दो दिवसीय संस्था प्रधान बाकपीठ संगोष्ठी की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य खान ने कहा कि हिंडौन ब्लॉक संस्था प्रधानों की दो दिवसीय बाकपीठ का आयोजन 2 सितंबर से 3 सितंबर तक स्थानीय विद्यालय में किया जाएगा। बाक पीठ संगोष्ठी हेतु समस्त स्टाफ को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सोपी गई है। बाक पीठ संगोष्ठी में विद्यालय में होने वाली शिक्षण व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियां को सुचारू रूप से चलाने, स्टाफ व अभिभावक का विद्यालय के प्रति सहयोग की भागना जागृत करना आदि बिंदुओं पर विचार किए जाएंगे। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धुरसी प्रधानाचार्य उमा उपाध्याय, बाई जट्ट के उप प्राचार्य प्रमेंद्र कौशिक, पालन सिंह गंधार, देवेंद्र सिंह, बनी सिंह, मुकेश चंद्र , प्रमोद कुमार शर्मा, चंदन सिंह , धर्मेंद्र कुमार , तेज सिंह, बनवारी लाल मीणा, देवेंद्र सिंह, श्रीलाल माली, सुरेंद्र कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!