राजस्थान के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

Support us By Sharing

भरतपुर| 1 सितंबर से कई लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध होगा। दरअसल 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का दायरा बढ़ गया है। विधानसभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने इसको लेकर बड़ी घोषणा की थी। जिसमें राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को सरकार अगले महीने की 1 तारीख से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ अब इन परिवारों को भी इसमें जोड़ लिया है। हालांकि, इन परिवारों को पहले सिलेंडर के उतने ही पैसे देने होंगे। उसके बाद जो बची हुई राशि होगी वो सब्सिडी सीधी अकाउंट में आ जाएगी। ऐसे में विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ऐसे हर परिवार को हर महीने 1 सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!