सभापति के बेटे की दबंगई

Support us By Sharing

डीग में सभापति के बेटे ने की दादागिरी, व्यापारियों को दी धमकी, कहा की पुलिस मारेगी चार डंडे, 2 दिन जेल में कटेंगी रातें। प्राप्त जानकारी अनुसार डीग जिले में नगर परिषद सभापति के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। व्यापारियों को धमकाने का व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में विरोध करने वालों को पुलिस से डंडे खाने और जेल भेजने की धमकी दी गई है। व्यापारी और पार्षद नाराज हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार सभापति के बेटे के व्यपारियों को धमकाने का व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है। सभापति के बेटे ने यह मैसेज उन व्यापारियों के लिए किया, जिन्होंने डीग में आज से शुरू हुए जवाहर प्रदर्शनी और ब्रज मेल में दुकानों के आवंटन प्रक्रिया का विरोध किया था। मैसेज में लिखा कि “अगर किसी ने शांति बिगाड़ने की कोशिश की, तो पुलिस उसे चार डंडे मारेगी और उसे दो रातें जेल में काटनी होगी”। इधर, यह मैसेज वायरल होने के बाद व्यापारियों और पार्षदों के एक समूह में आक्रोश फैल गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार डीग चेयरमैन निरंजन सिंह टकसालिया के बेटे भारत सिंह ने डीग भाजपा नगर मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर व्यापारियों को धमकाया। मैसेज में लिखा कि “जिसने भी बोली लगाकर दुकान ली है, वह कहीं भी दुकान लगाने के लिए स्वतंत्र है और अगर कल किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की, तो पुलिस उसे चार डंडे मारेगी और दो दिन जेल में बंद करेगी”। एसडीएम खुद मौके पर मौजूद रहेंगे और जो भी विरोध करेगा, उसकी दुकान तुरंत हटा दी जाएगी। इस मैसेज के बाद व्यापारियों ने नगर परिषद के पार्षदों के एक समूह ने नाराजगी जताई है। गौरतलब है की डीग में 31 अगस्त से श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद् की ओर से मेले में दुकानों के लिए भूमि आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। आरोप है कि बोली लगाते समय आश्वासन दिया गया था कि बोली के माध्यम से प्राप्त दुकानों के सामने किसी अन्य व्यापारी की दुकान नहीं लगाई जाएगी, लेकिन अब बोली के दौरान करीब चार लाख में दुकानें खरीदने वाले व्यापारियों के सामने दुकानें दी जा रही हैं, इसका बोली लगाने वाले व्यापारियों ने विरोध किया। इस बारे में जब मेला अधिकारियों से बात की गई, तो कोई निराकरण नहीं निकला। इसी को देखते हुए सभापति के बेटे ने विरोध करने वाले मेला व्यापारियों को पुलिस से बंद करवाने और दुकान हटाने की धमकी दी।


Support us By Sharing