मालगाड़ी की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत, बिना बताए घर से निकली थी, ट्रैक पर बिखरा शव


भरतपुर| हिंडौन रेल मार्ग पर पीलूपुरा छोंकरा गांव के पास शनिवार शाम लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला के शरीर के परखच्चे उड़ गए। उसका शव छोटे-छोटे टुकड़ों में ट्रैक पर बिखर गया। सदर थाना के हैड कांस्टेबल मुरारीलाल सैनी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 हुए इस हादसे की शिकार बुजुर्ग महिला खूंटखेड़ा गांव की रहने वाली सुफेदी पत्नी रमेश जाटव है। महिला परिजनों को बिना बताए घर से बैग लेकर निकली थी। जिसका बयाना सीएससी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा गया है।


यह भी पढ़ें :  डीसीसी प्रभारी ने अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण करते हुए अन्य को प्रेरित किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now