शराब दुकान से 1 लाख की नगदी और शराब की 7 पेटियां लूटने का आरोपी गिरफ्तार

Support us By Sharing

भरतपुर| शराब दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर कैश काउंटर से एक लाख रुपए और शराब की पेटियां लूट ले जाने के एक साल पुराने मामले में पुलिस ने एक आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक जाट सेवर थाना इलाके के गांव कूम्हा हाल गांधीनगर भरतपुर का रहने वाला है। मामले का अनुसंधान कर रहे डिप्टी एसपी अमर सिंह मीणा ने बताया कि 7 जून 2023 की रात करीब 1 बजे कार में आए बदमाश नगला बीजा निवासी नेत्रपाल जाट, कूम्हा निवासी अभिषेक जाट और अजनौली निवासी अरुण सिंह ने बीरमपुरा गांव में शराब दुकान के बाहर सो रहे सेल्समैन गांव पिचूना (उच्चैन) निवासी राजेश कुमार जाटव के साथ जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए हॉकी- डंडों से मारपीट की थी। आरोपी सेल्समैन से दुकान की चाबियां छीनकर शराब दुकान के कैश काउंटर में रखी एक लाख की नगदी, दो पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर की पांच पेटियों को लूट कर ले गए थे। घटना को लेकर सेल्समैन राजेश जाटव ने मामला दर्ज कराया था। मामले में अनुसंधान के बाद शनिवार को आरोपी कूम्हा हाल गांधीनगर भरतपुर निवासी अभिषेक जाट गिरफ्तार किया गया है। मामले के दो अन्य आरोपी नेत्रपाल व अरुण पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।


Support us By Sharing