बयाना में संतों के सानिध्य में विहिप ने मनाया 60वां स्थापना दिवस

Support us By Sharing

भरतपुर| विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस शनिवार को जैन गली स्थित आक्सफोर्ड कान्वेन्ट स्कूल परिसर में वैदेही आश्रम समराया के महामंडलेश्वर संत रामरतन दास, अयोध्या बड़ी छावनी रघुनाथ मंदिर संत अवधेश दास व इमलिया कुंड सिद्ध मंदिर के संत प्रेमदास महाराज के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन जयसिंह फौजदार ने की। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए विहिप के प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम ने कहा हिंदू समाज संगठित नहीं है। इसलिए हिन्दू एकता पर जोर देना है। हिन्दू धर्म एवं सनातन पर खतरा कुटिल राजनिति के साथ उन लोगों से है जो पाश्चात्य संस्कृति को महत्व देते हैं। सामाजिक समरसता को बनाकर हिन्दुत्व को मजबूत करना है। मन्दिरों मे साप्ताहिक सत्संग की व्यवस्था होनी चाहिए। विहिप के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह पहलवान व जिला मंत्री श्याम सुन्दर गुप्ता ने हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होने की जरूरत बताई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनूप भारद्वाज, डॉ कुंवर सिंह, विष्णु जोशी, मिलन प्रमुख प्रियांशु मित्तल, गोरक्षा प्रमुख हिमांशु मित्तल, माधव भावड़ा आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing