सूरौठ। कस्बे की शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में सोमवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी लोग शामिल हुए। युवा भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा नेवला वाले बाबा की बगीची से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा में भागवत आचार्य घनानंद महाराज सहित काफी लोग शामिल रहे। सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि सैनी ने भागवत को अपने सिर पर रखा। कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का लोगों ने भव्य सम्मान किया। कथा के पहले दिन आचार्य घनानंद महाराज ने कहा कि भागवत भगवान का रूप है। भागवत सुनने से पुण्य तो मिलता है ही साथ ही पापों से मुक्ति भी मिलती है।