नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन


डीग 2 सितंबर| श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले में दंगल के बदलाव को लेकर किसान नेता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में पहलवानों ने कृषि उपज मंडी के गेट के पास सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता नेम सिंह फौजदार का कहना है कि हर बार दंगल खुला लगाया जाता था। लेकिन इस बार दंगल वेट के हिसाब से लगाया जा रहा है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। प्रदर्शन के दौरान पहलवान और ग्रामीण मौजूद रहे।

 


यह भी पढ़ें :  नदबई तहसीलदार दीपा यादव ने न्यौठा पीएससी का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now