कानून व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को सोपा ज्ञापन

Support us By Sharing

कुशलगढ़|राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांगों का जिसमें अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने और कुशलगढ़ चिकित्सालय का नए भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने किसानों के खेतों में से अपर कैनाल निकल गई है उनका मुआवजा दिलाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को ज्ञापन सोपा आज सोमवार चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। विधायक रमिला खड़िया के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से नारेबाजी करते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय पहुंची जहां धरना दिया गया उसके बाद जहा राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांगों का जिसमें अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने और कुशलगढ़ चिकित्सालय का नए भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने किसानों के खेतों में से अपर कैनाल निकल गई है उनका मुआवजा दिलाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को ज्ञापन सोपा गया रैली को संबोधित करते हुए कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने कुशलगढ़ में उप जिला अस्पताल के लिए नया भवन बजट आवंटन कर बनाया गया है। अस्पताल को नए भवन में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। की सभी तरह की सुविधा वहां पर उपलब्ध है। शीघ्र ही अस्पताल के नए भवन में अस्पताल चालू किया जाए। इसी तरह किसान भाइयों को अतिवृष्टि फसल का जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा भी दिया जाए किसान के खेतों के अंदर से जो कैनाल निकली गई है उनका भी मुआवजा दिया जाए आज क्षेत्र में कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है उन्होंने कहा कि आए दिन लड़कियों के साथ बलात्कार पत्थर बाजी लुट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 दिन में चार सूत्री मांगों की व्यवस्थाएं में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता आंदोलन चक्का जाम करने सड़क पर उतरेगी ज्ञापन देने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में शामिल थे ज्ञापन देने में विधायक रमिला खड़िया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया कांग्रेस पीसीसी सदस्य हसमुख सेठ डूंगरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत बावड़ीपाडा सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल लक्ष्मण दामा सरपंच राकेश भुर्जी भाई युवा नेता रोहित खड़िया कालू सिंह गरासिया कलावती ठाकुर सचिन तलेसरा हितेश रावत शाहिद कांग्रेस के सरपंच जिला परिषद सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Support us By Sharing