बयाना 02 सितंबर। एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुई जूनियर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बयाना क्षेत्र के गांव गुर्धा डांग के रहने वाले तीन सगे भाइयों अमित गुर्जर, आकाश व उमेश गुर्जर की तिकड़ी ने धमाकेदार परचम फहराया है। तीनों भाइयों ने प्रतियोगिता के 10 हजार मीटर दौड़ इवेंट में पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाते हुए अमित गुर्जर ने गोल्ड, आकाश ने सिल्वर और उमेश गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। तीनों एथलीट भाई सेना में हवलदार नेकराम गुर्जर के बेटे हैं। तीनों भाइयों के सोमवार को प्रतियोगिता से वापस बयाना लौटने पर पूर्व सैनिक संघ, राष्ट्रीय लोकदल, किसान यूनियन, सहित विभिन्न संगठनों ने जोरदार नागरिक अभिनंदन करते हुए पलक पांवड़े बिछाए। बैंडबाजों के साथ लोगों ने तीनों भाइयों को फूलमालाओं व साफों से लाद दिया। तीनों भाई अब अगले महीने तमिलनाडु में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में बतौर एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करना है। इस अवसर पर लोकदल के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह कंसाना, शुभम कसाना, धनेश कसाना, अजीत गुर्जर, देवीसिंह पटवारी आदि कई लोग मौजूद रहे।