अबरार ने उप तहसील व पुलिस चैकी भवन का किया शिलान्यास

Support us By Sharing

अबरार ने उप तहसील व पुलिस चैकी भवन का किया शिलान्यास

सवाई माधोपुर 10 जून। विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार ने मलारना चैड में उपतहसील भवन, पुलिस चैकी भवन व सडक निर्माण का शिलान्यास किया।
विधायक सूत्रों के अनुसार विधायक अबरार द्वारा मलारना चैड़ में उपतहसील, पुलिस चैकी खुलवाने व कोटा लालसोट मेगा हाइवे से टांका के बालाजी मलारना चैड़ में सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करवाने पर मलारना चैड़ के ग्रामीणों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। विधायक अबरार के दोपहर बाद मलारना चैड़ पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अबरार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रथ में बिठाकर स्वागत समारोह स्थल तक ले जाया गया।
समारोह के दौरान अबरार ने उपस्थित जनसमूह द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा कि मलारना चैड में उपतहसील कार्यालय खुलने से अब आसपास के ग्रामीणों को छोटे-मोटे कार्यो के लिए मलारना डूंगर तहसील में नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में आसपास के गांवों के लोगों को तहसील से संबंधित छोटे-मोटे कार्यो के लिए करीब 10 से 20 किमी का सफर तय कर मलारना डूंगर जाना पडता था। इससे समय के साथ ही लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पडता था। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग पर मलारना चैड़ में उपतहसील स्वीकृत करवाई। वहीं गांव में पुलिस चैकी खुलने से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगेगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *