OPS- NPS- UPS विषय पर रेलवे यूनियन द्वारा खुला संवाद कार्यक्रम बुधवार को

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी 3 सितंबर।पुरानी पेंशन स्कीम, नई पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम विषय पर रेल कर्मचारियों से खुली चर्चा के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वाधान में खुला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 4 सितंबर 24 बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से रेलवे कॉलोनी में स्थित वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री रेलवे कर्मचारीओ के वरिष्ठ नेता कामरेड मुकेश गालव व ऑल इंडिया रेलवे वेस्ट फेडरेशन की जोनल सचिव कामरेड चंपा वर्मा रेल कर्मचारीयो से पेंशन के विषय पर सीधी चर्चा करेंगे। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नहीं बताया कि इस दौरान रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में इंजीनियरिंग लोको रनिंग, ट्रैफिक रनिंग ,कमर्शियल ,ऑपरेटिंग, टिकट चेकिंग, टी आर डी ,पावर ,स्वास्थ्य, मेडिकल, केरेज, दूरसंचार, संकेत, सहित सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे।


Support us By Sharing