45 साहित्यकार हुए सम्मानित
एवं 81 महिलाओं को साड़ी वितरण
डीग। साहित्य समाज का दर्पण होता है। और तुलसी मेरा रसखान जो साहित्य लिखकर चले गये वह अजर अमर हो गया समाज के बच्चे और तुलसी मेरा रविदास बने राम और कृष्ण का आरक्षण करें हम अपनी तरफ देखें कि हम क्या हैं दूसरों का उपहास करने में आनंद आता है अगर हम किसी की तरफ एक उंगली करते हैं तो तीन उंगली और अंगूठा अपनी तरफ खींचता है बहुमत उधर हो जाता है। हम अन्य दुराचार दूसरों की निंदा आदि से दूर रहकर जो रामकृष्ण सामने शिक्षा दे गए एक लकीर छोड़ गए उन पर चलने का प्रयास करना चाहिए मनुष्य जाति का कल्याण इसी में है। यह शब्द श्री श्री 1008 संत शिरोमणि चैतन्यपुरी जी महाराज ने कहे।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री लोहागढ़ साहित्य एवं समाज सेवा समिति डीग में इन छोटे-छोटे बच्चों को जो कविताएं सुनाई जा रही हैं एवं इनके प्रस्तुतीकरण का लहजा यह बताता है कि भविष्य में यह बच्चे डीग का नाम रोशन करेंगे। यहां मैं यह प्रयोगशाला अनोखी अच्छी है बहुत सारे बाल कवि तैयार किया जा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र अच्छे प्रयास में लगे हुए हैं इस बात का हमें गौरव है। जरूरतमंद एवं बेसहारा महिलाओं को साड़ी वितरण का कार्य भी एक बहुत ही पुनीत कार्य है। गरीब बेबस एवं बेसहारा महिलाओं की यह सेवा करने का अच्छा प्रयास है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली एम्स के पूर्वअपर महानिदेशक डॉ पदम सिंह नेकी। विशिष्ट अतिथियों में सुरेश चंद जैन, गवर्नमेंट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व सहायक लेखाकार मदनलाल, धर्मवीर सिंह एडवोकेट यादराम मौर्य थे।
इस अवसर पर करीब 46 कवि साहित्यकार लेखक समाजसेवी एवं डीग का नाम रोशन करने वाले बच्चों का सम्मान प्रशस्ति पत्र, साल, साफा ,पटका एवं माला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर श्रीनाथ द्वारा से गिरीश विद्रोही पालीवाल, धौलपुर से रामबाबू सिकरवार, रतलाम मध्य प्रदेश से अब्दुल सलाम खोखर जोधपुर से ओमप्रकाश बामनिया, नई दिल्ली से कवयित्री मनीषा सक्सेना एवं यादराम मौर्य ,बीकानेर से गोपाल बांणियां, जोधपुर से ओमप्रकाश बामणिया, झालावाड़ से रामहेतर हथौड़िया विकास अधिकारी एवं मोहन वर्मा, दिल्ली एम्स के पूर्व अपर महानिदेशक डॉ पदम सिंह, भरतपुर से गोपाल प्रसाद प्रधानाचार्य हरि ओम हरि, दीवान सिंह,चौधरी ओमप्रकाश एवं समाजसेवी कुलदीप कटारा, जयपुर से कुलदीप पवार एवं मुकेश हल्दुनिया,बल्लभगढ़ हरियाणा से धनीराम एडवोकेट,अलवर से कन्हैया लाल चौहान, कवि तुलाराम ओला निर्वाण,मदन गोपाल राय सानिया, महेश रजवानिया, कोटा से गौरीशंकर सोनगरा , कामासे मरहूम छुट्टन खां साहिल एवं रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन प्रसाद छाता से श्याम सुंदर अकिंचन, टूंडला से लटूरी लट्ठ, एवं डीआईजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काहिरा में सम्मानित हुए आयुष सोनी, राष्ट्रीय स्तर पर आर्म रैसलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुणाल पहाड़िया, कवियों के सरताज एवं ब्रज के रसखान स्वर्गीय गोपाल प्रसाद मुद्गल, उत्कृष्ट समाजसेवी डॉ नीरज शर्मा, पूर्व विधायक कामा डीग स्वर्गीय मनोहर लाल खंडेलवाल, भामाशाह मोहन स्वरूप पाराशर, डॉक्टर वरुण पाराशर आदि महानुभावों को सम्मानित किया गया। समिति के महामंत्री उमेश पाराशर ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया। समिति की उपाध्यक्ष कैप्टन कल्लू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।