नगर की गली मोहल्ले की सडको के हाल बदहाल पैदल चलना भी दुश्वार

Support us By Sharing

नाथद्वारा नगर के इमली बाजार स्थित जलदाय विभाग ऑफिस के सामने बीच सडक पर निकले पानी के पाइप से हो रहे हादसे

ठेकेदार कर रहा घटिया काम,जागरूक युवाओं द्वारा घटिया काम को लेकर कहने झगड़ने को तैयार

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में विकास की गंगा बहाई जारही जिसको जिसको लेकर विकास पुरुष स्थानीय विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी को क्षेत्र की जनता द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है परंतु मूल नाथद्वारा नगर जो की विधायक जी का ग्रह क्षेत्र है व इनके ही वार्ड सहित पूरे नगर में नगर पालिका प्रशासन, जलदाय विभाग, बिजली विभाग टेलीफोन एक्सचेंज विभाग द्वारा नगर की सभी वार्डो में पाइप लाइन बिछाने हेतु सडक को तोड़ा जरहा है, दुर्भाग्य यह है कि सड को पर एक विभाग के द्वारा काम कर दिया जाता है बाद में दूसरा विभाग काम करता है, फिर तीसरा विभाग काम करता है जिसके चलते नगर वासियों को कई साल हो गए हैं विकास तो जाने कहा जाकर सो गया है परंतु नगर की जनता को स ड को पर चलना दुश्वार हो रहा है नगर के किसी भी वार्ड में जाय स ड को के हाल बद से बदतर बने हुए हैं, नगर में पार्किग की समस्या बड़ी गंभीर है नगर में विकाश के नाम पर मंदिर मंडल द्वारा हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं परंतु पार्किग की सुविधा के नाम पर,, फ्याक्डी का नाम गुलसफा,, मंदिर मार्ग, चौपाटी, दिल्ली बाजार, गोविंद चौक, गांधी मार्ग, लंबी सडक, पर स्थित दुका दार अपने वाहन पार्किंग कर देते हैं, जिसके चलते आए दिन ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन जाती है, सुनने वाला कोई नहीं है, हालत यह है कि नगर के इमली बाजार जहा पर श्रीनाथजी मंदिर में दर्सनार्थ के लिए कुंभलगढ़, उदयपुर, हल्दी घाटी मार्ग से वैष्णव जन, पर्यटकों का आवागमन बना रहता है जिसके चलते आए दिन ट्रैफिक जाम लगा रहता है, ऊपर से विकास के नाम से पर, चौबीस घंटे पीने के लिए पानी सप्लाई करने हेतु इमली बाजार स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर ही सडक की खुदाई कर पाइप लाइन बिछा दी गई जो स ड क के बाहर निकल गई जिसके चलते कई गाड़ियों के टायर फट गए जिसको लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी अजीत सिंह को अवगत करवाने पर बताया गया कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं यह काम तो विभाग ने ठेके पर दे दिया गया है वही करेगे उन्ही से बात करे जिस पर जागरूक युवाओं द्वारा ठेकेदार से घटिया काम की व ज ह से लोगो को भारी समस्या का समाना करना पड़ा रहा अवगत करवाने पर ठेकेदार द्वारा लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया, जिसमे जो दम है करलो मेरा काम तो ऐसा ही होगा, यही हालत पूरे नगर की गली मोहल्ले बाजारों की सडको है व जन प्रतिनिधि छोटे मोटे गली मोहल्ले में छोटे मोटे काम का लोकार्पण कर विकास के नाम पर बड़े बड़े बखान करने से भी नही चूक रहे हैं, जबकि धरातल पर स्थिति यह है नगर का आम आदमी आवश्यक मूल भूत सुविधाओ, स ड क , पानी, बिजली, सफाई, पार्किंग, जैसी मूलभुत सुविधाओ से रूबरू हो रही है, विकास के नाम पर ऊंची दुकान फीके पकवान वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, और नगर का भगवान ही मालिक है,।

k. k. Gwal


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!