शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सेठ मुरलीधर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ आयोजित

Support us By Sharing

विद्यार्थियों को संस्कार के साथ ऐसी शिक्षा दें कि भविष्य का अच्छा निर्माण हो: विधायक अशोक कोठारी

शिक्षकों का दायित्व है कि वह देश के भविष्य का निर्माण अच्छे संस्कारों से करें: कलेक्टर मेहता

भीलवाड़ा।शिक्षक दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सेठ मुरलीधर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरकार की श्रेष्ठ विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण योजना के तहत टैबलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। शहर विधायक अशोक कोठारी ने शिक्षको से आव्हान क्या की वह अपने दायित्वों तथा जिम्मेदारियां को समझते हुए उनका का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार डालें क्योंकि विद्यार्थी देश के आने वाला भविष्य है और इनमें संस्कार के साथ-साथ ऐसी शिक्षा दें कि भविष्य का अच्छा निर्माण हो। अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा कि जिनका आज जन्मदिन है और जिन्हें आज देश भर में याद किया जा रहा है उनके पदचिन्हो पर चलते हुए शिक्षक भी अपना नाम रोशन करें तथा जो विद्यार्थी आपसे शिक्षा ले रहे हैं वह आने वाले देश का भविष्य है इसलिए शिक्षकों का दायित्व है कि वह देश के भविष्य का निर्माण अच्छे संस्कारों से करें। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप कितने बड़े पद पर पहुंच जाएं कितने बड़े व्यक्तित्व बन जाएं लेकिन जिनके बदौलत आप इतने ऊंचे पद पर पहुंचे हैं और इतने ऊंचे व्यक्तित्व के धनी बने हैं उन शिक्षक को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन शिक्षकों ने मुझे पढ़ाया और उनके कारण आज मैं जिस पद पर हूं। शिक्षक आज सेवानिवृत हो चुके होंगे लेकिन उसके बाद भी मैं उनको कभी नहीं भूला हूं और वह जब भी जहां भी मिलते हैं मैं उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेता हूं और वह शिक्षक भी मुझे आज भी याद करते हैं। इस दौरान अतिथियों ने जिला स्तर पर सम्मान पाने वाले शिक्षकों के रूप में लादू लाल रेगर शिक्षक लेवल प्रथम रज्जन पहाड़िया अध्यापक लेवल प्रथम तथा रतन सिंह मांजू शिक्षक सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वह प्रारंभिक एवं एडीपीसी योगेश पारीक तथा आयोजक विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती आशा लढ़ा, राजेंद्र मार्ग स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर श्यामलाल खटीक, सुभाष नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल उर्मिला जोशी, दिनेश कोली सहित समसा और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघरास की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर (पीईईओ) ने किया। कार्यक्रम के संचालक की कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अन्य गाना मान्य नागरिकों ने सराहना की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!