शिक्षक का रक्तदान और पौधारोपण एक सराहनीय कार्य जिला कलेक्टर शेखावत
शाहपुरा |शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शाहपुरा ब्लॉक के शिक्षकों राज्य कर्मचारी समाजसेवियों की ओर से कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में लगातार 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया बरसाती बरसात में भी शिक्षकों और रक्तदाताओं का जोश देखने को मिला भीगते हुए रक्तदान के लिए पहुंचे इस अवसर पर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत शिविर का अवलोकन करने पहुंचे उन्होंने शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं पौध वितरण की पहल को सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि विद्यालय में बालकों के सामने ऐसे कार्यक्रम होने से हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनेगी उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित प्रश्न भी छात्रों को पूछे और कहा कि रक्तदान और पौधारोपण एक मानवीय कार्य हैं और वर्तमान समय की आवश्यकता भी है अतः इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए जिला कलेक्टर ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया एवं रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा एवं प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित किया इस अवसर पर उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा भेंट किया इस अवसर पर कुंड गेट विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवीलाल बैरवा ने सभी का स्वागत किया और अब तक की गतिविधियों से सबको अवगत कराया रक्तदान शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा एडवोकेट कैलाश धाकड़ महावीर सैनी प्रधानाचार्य सत्यनारायण कुमावत। शंकर सिंह राठौड़ पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल जोशी जय देव जोशी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा पूर्व पीसीसी मेंबर राजकुमार बेरवा पुखराज जोशी अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा श्रीमती इंदिरा धूपिया शंकर सिंह राठौड़ खाजू मोहम्मद अंसारी रामचंद्र बेरवा इस्माइल खान कायमखानी अनिल कुमार बघेरवाल परमेश्वर प्रसाद कुमावत शेर खान कायमखानी आशीष कोली नयन बुला प्रताप सिंह राणावत जयप्रकाश शर्मा दिनेश भाटी सुधा पारीक वर्षा व्यास महावीर प्रसाद भील महेश कोली कमलेश कोली रमेश चंद्र घूसर रमेश चंद्र रेगर नारायण लाल जाट हेमंत खोरवाल श्रीमती पुखराज सेन ध्रुव वैष्णव महादेव रेगर आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा और प्रशस्ति पत्र दिया गया और कुल 74 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें शिक्षक सत्यनारायण खटीक एवं देवी लाल बेरवा ने अपने पुत्र के साथ रक्तदान किया कल साथ महिला रक्तदाताओं ने रक्तदान किया बरसाती बरसात में भी गमन की अधिकतर रास्ते बंद होने के बावजूद उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रक्तदाताओं का जोश देखने को मिला कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल बलाई प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा एवं अनिल बघेरवाल एवं बेंगलुरू निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम सोमानी एवं चित्रा सोमानी पति पत्नी ने रक्तदान करके रक्तदान शिविर की शुरुआत की