बयाना 05 सितंबर ।शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इस मौके पर बयाना के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय व गांव बिडयारी स्थित श्रीनृसिंह जीएनएम व नर्सिंग कॉलेज में भी शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान में अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन हुए। जिनमें शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोगों व अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या गिरीश कुमारी शर्मा ने बताया कि कन्या विद्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षा विभाग की पूर्व संयुक्त निदेशक इंदिरा सिंह ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा व विशिष्ट अतिथि के बतौर तहसीलदार विनोद मीणा आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं की ओर से अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार श्रीनृसिंह जीएनएम व नर्सिंग कॉलेज में संस्था के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ संस्था के निर्देशक निखिल तिवारी व दीपक तिवारी एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ ,मीनाक्षी दहिया एवं राजकीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ फिरोज अख्तर ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प चढ़ाकर किया। इस समारोह में भी नर्सिंग व जीएनएम प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व लघु नाटक आदि प्रस्तुत किये। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में गुरु के महत्व व जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के गुरु मंत्र भी बताए।