लकी ड्रा में गढी निवासी राकेश दोसी को मिली बाईक
बडोदिया| तरूण ज्वै्लर्स बडोदिया द्वारा खुबसुरती को दे नया आयाम में पांच दिवसीय ज्वैलरी एक्जीबेशन कम सेल लगाई गई थी । जिसमें ज्वैलरी खरीदने पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया था । प्रबंधक तरूण जैन व लवीश जैन ने बताया कि वैवाहिक ज्वैलरी परंपरागत ज्वैलरी राज धराना कलेक्शन आदि कई प्रकार के ज्वैलरी सैल लगाई थी । जिसमें बांसवाडा डुंगरपुर के कई उपभोक्ताओं ने लकी ड्रा में भाग लेकर नई वैरायटी व बेहतर क्वालीटी की ज्वैलरी खरीदकर सेल को सफल बनाया ।
लकी ड्रा के विजेता ज्वैलर्स के सुरेशचंद्र जैन ने बताया कि गुरूवार को आयोजित लकी ड्रा में मुख्य अतिथि नपाअध्यक्ष जैनेन्द्र् त्रिवेदी व पुर्व जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने प्रथम पुरूस्कार jराकेश कुमार दिलीप दोसी गढी को मोटर साईकील तथा द्वितीय दो को ऐसी आशिष पुत्र बदामीलाल जैन ओबरी व भुता बदामीलाल ओबरी तथा ततिय पुरूस्कार में तीन टीवी में जाग्रती नवीन कलाल तांबेसरा,चहेती संदीप कलाल कलिंजरा,दर्श जैन बांसवाडा इनके नाम रही, चतुर्थ पुरूस्कार एनरोईड मोबाईल में सिया पुत्री विवेक जोशी बडोदिया,महेन्द्र रकमा मईडा बुडवा व शाह सिद्वेश बागीदौरा शाह अनय रमणलाल डुंगरपुर रहे । पांचवा पुरूस्कार पांच मिक्सर ग्राईडंर में भरत लालेंग नादिया, प्रियंका सोलंकी बडोदिया मडीया पडीयार ईटाउवा दिव्यानी पाटीदार करजी प्रमिला पाटीदार करजी रहे। छटवां पुरूस्कार छह प्रेस व सभी लकी ड्रा में भाग लेने वालो को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया ।