गणेश मेले में आए श्रद्धालुओं की वतन फाउंडेशन की टीम ने की चाय पानी की व्यवस्था

Support us By Sharing

वतन फाउंडेशन टीम ने गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की चाय और पानी पिलाकर की सेवा

टीम की महिला विंग ने भी गणेश यात्रियों की जमकर की सेवा

सवाई माधोपुर 7 सितम्बर। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम और सामाजिक सरोकार को लेकर धरातल पर कार्य कर रही वतन फाउंडेशन की टीम ने आज रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में गणेश चतुर्थी के वार्षिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा पानी और चाय पिलाकर सेवा कार्य किया।
वतन फाउंडेशन टीम के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया की वतन फाउंडेशन टीम पिछले 9 वर्षों से लगातार अमन और भाईचारे की थीम हमारा पैगाम भाईचारे के नाम पर कार्य कर रहीं है।वतन फाउंडेशन के द्वारा गणेश चतुर्थी पर सर्वप्रथम गणेश मेले में आने वाले यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओ का स्वागत किया गया।जिसके बाद से ही टीम के द्वारा लगातार देर शाम तक गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को चाय व ठंडा पानी पिलाकर सेवा की जाती रही। वतन फाउंडेशन टीम द्वारा किए गए इस कार्य की गणेश भक्तो ने प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वतन फाउंडेशन टीम की महिला विंग रूमा नाज,सुनीता मधुकर,चंचल गौतम, सुमन शर्मा,सुनीता गोमे,संतोष बैरवा, दीपा शर्मा और आसिफ खान,टीपू सुल्तान,पार्षद संजय बैरवा,अयूब खान, जितेंद्र शर्मा, पुलकित शर्मा, नरेन्द्र शर्मा,जाबिर खान,मुकेश जैन,कैलाश सिसोदिया, राघव शर्मा, जितेंद्र जैन,हुसैन खान , राजमल जैन राजेश शर्मा सहित टीम के सभी सदस्यों ने यात्रियों को चाय व ठंडा पानी पिलाकर गणेश भक्तो की सेवा की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!