त्रिनेत्र गणेश मेले में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता आयोजित

Support us By Sharing

केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से हुए त्रिनेत्र गणेश मेले में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के साथ संगोष्ठी और प्रतियोगिताओं के आयोजन, दर्शनार्थियों को दिलाई स्वच्छ मेले और फिट इंडिया की शपथ

सवाई माधोपुर 7 सितंबर।केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से त्रिनेत्र गणेश मेले में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर संगोष्ठी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया, डिजिटल इंडिया, मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतने की जानकारी दी गई। अन्नपूर्णा रसोई की कार्यकर्ता मोनिका सैनी ने भी पौष्टिक आहार के बारे में जानकारियां दी गई । कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूरो की ओर से मेला स्थल पर स्वच्छता रखने, फिट इंडिया के तहत स्वच्छ और स्वस्थ रहने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।


Support us By Sharing