लगातार रूप से सुबह से शाम तक जारी रहा हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन
भक्तों की नव दिवसीय श्रद्धा के बाद शनिवार को दिखाई दिया भंडारा प्रसादी में सम्मिलित होने का उत्साह
नदबई. शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर नदबई में कस्बा स्थित टैगोर शिक्षण संस्थान के द्वारा सनातन धर्म की ध्वजा पताका को विस्तारित करने के लिए चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में देश के प्रबुद्ध एवं सम्मानीय संतों के समागम के साथ ही नव दिवसीय रामकथा के आयोजन के अविस्मरणीय आयोजन के बाद। शनिवार 10 जून को कार्यक्रम स्थल पर प्रसादी के रूप में विशाल भंडारे में क्षेत्र सहित अनेकों प्रदेशों से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन सुबह से शाम तक चलता रहा। शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों के तहत सुबह विधि विधान से यज्ञ प्रक्रिया को संबंधित संतो द्वारा संपन्न कराए जाने के बाद, प्रसादी एवं भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।।
P. D. Sharma