बास्केटबॉल के उद्घाटन मैच में विवेकानंद स्कूल सूरौठ एवं टेबल टेनिस में राजकीय स्कूल नई मंडी हिंडौन टीम ने बाजी मारी
सूरौठ। राज्य सरकार की ओर से रविवार को कस्बा सूरौठ के नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों क बीच शुभारंभ किया गया। बास्केटबॉल के उद्घाटन मैच में विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम ने इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम को हराया। इसी तरह टेबल टेनिस का उद्घाटन मैच राजकीय राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नई मंडी हिंडौन व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरि नगर के बीच खेला गया जिसमें नई मंडी हिंडौन की टीम 3-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता संयोजक राजेंद्र शर्मा व प्रवक्ता नरेंद्र बाबा ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीणा थे तथा अध्यक्षता सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं। इसलिए खिलाड़ियों को पराजय से हताश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी क्षमता और योग्यता के अनुरूप कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति में अलग तरह की प्रतिभा छिपी होती है। जिसे प्रदर्शित करने का अवसर अगर मिलता है तो निश्चित रूप से वह विशिष्टता के साथ आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न है। इससे विद्यार्थी के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होता है। उन्होंने मौजूद सभी शारीरिक शिक्षको से प्रतियोगिता के दौरान पूरी निष्पक्षता और निष्ठा के साथ निर्णय देकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देने की बात कही। मुख्य अतिथि मीणा ने प्रतियोगिता के ध्वज को चढ़ाया और उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्ष पिंकेश शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा , एसीबीईओ हरिओम शर्मा, पीईईओ सोहन सिंह मीणा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रमेंद्र कौशिक, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा मुरारी लाल शाक्यवार पूर्व सरपंच नत्थू सिंह राजावत, अशोक गोदुहन, सुग्रीव मीणा, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मीणा, अमर सिंह मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्राम मीणा, पुरुषोत्तम बंसीबाल, बद्री लाल मीणा, दुल्हे राम मीणा, धर्म सिंह मीणा, मुकेश डीलर आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजन समिति के नेहरू पब्लिक स्कूल सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा, रमाकांत शर्मा, संतोष शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, रघुराज बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक घनश्याम गंधार एवं सुनील, वीरेंद्र राजावत, महेश तिवारी, देवेंद्र शर्मा, लोकेश मीणा, युधिष्ठिर भांकर आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधन कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य शर्मा ने प्रतिवेदन पढ़ते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल ताइक्वांडो आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। जिसमें लगभग पांच दर्जन से अधिक विद्यालयों के 537 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें शिक्षा विभाग के 34 शारीरिक शिक्षक और अन्य कार्मिक प्रति नियुक्त किए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान सभी खेल नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर संपन्न होंगे। कार्यक्रम का संचालन फिजिकल टीचर वेद रत्न जैमिनी व देवी सहाय शर्मा ने किया। अंत में स्थानीय विद्यालय के निदेशक मधुसूदन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।