स्थानीयता के आधार पर कांग्रेस से टिकट मांग रहे जसराम(जस्सु) मीणा ने पचाला हाडा़जी महाराज मेले में की शिरकत


चौरु।देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीयता के आधार पर कांग्रेस से टिकट मांग रहे जसराम(जस्सु) मीणा ने पचाला हाडा़जी महाराज मेले में की शिरकत,

उनके आगमन पर मेला समिति ने किया माला साफा बंधवाकर आदर सत्कार,वही उन्होने कहा कि मेलों के आयोजनों से भारतीय संस्कृति का होता है विकास,इसलिए ऐसे मेलों के आयोजनों में सभी को लेना चाहिए भाग,इस दौरान मेला समिति पदाधिकारी,कांग्रेस कार्यकर्ता सहित भक्तजन थे मौजूद।


यह भी पढ़ें :  असंतुलित होकर दुकान में घुसा ट्रैक्टर, चालक घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now