डीग| जन जागरण अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग एवं रूरलऑर्गेनाइजेशन ऑल राउंड सोसाइटी रोड्स द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र थाना कोतवाली डीग की काउंसलर विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा द्वारा ग्राम श्रीपुरा में सरकारी विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित ग्राम की महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं सहित अन्य लोगों को भी नए कानून की जानकारी प्रदान की गई काउंसलरों ने कानून में हुए बदलाव के बारे में बताया तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाली अत्याचारों के खिलाफ अपनी समस्याओं को बताने के बारे में बताया उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली में संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पर आकर के वे अपनी समस्याओं को बात करके समस्याओं से निर्यात का सकते हैं तथा एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं तथा महिला उत्पीड़न दहेज पीड़ा छेड़ खाने के खिलाफ आवाज उठाना दहेज हत्या बाल विवाह बाल मजदूरी आदि के खिलाफ आवाज उठाने के बारे में भी उन्हें बताया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ पूरा सहयोग करेगी छात्रों के लिए जितनी भी छात्रवृत्ति योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उनके बारे में भी बताया गया तथा उन्हें लाभ उठाने के लिए कहा गया कौशल विकास योजना उड़ान योजना आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिस पर ग्राम की सभी महिला तथा छात्रों ने बढ़कर भाग लिया तथा अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया श्रीपुर ग्राम के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य जी तथा अन्य अध्यापक तथा अध्यापिका उन्हें भी इस कार्यशाला में पूर्ण सहयोग प्रदान किया|