हनुमान की कृपा से अनहोनी टली, श्रद्धालु बाल बाल बचे
हलैना|उपखण्ड क्षेत्र के ललित मुड़िया गांव में करीब 400 वर्ष पुराना श्री जुगल किशोर महाराज का मंदिर ढह गया।जिससे गांव में भगदड़ मच गई और श्रद्धालु बाल बाल बच गए। ये हनुमान की कृपा से अनहोनी टल गई। मंदिर ढहने की आवाज ,मंदिर में फंसे महिला एव बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े। जिन्होंने कड़ी मकसद के बाद जर्जर मंदिर के अंदर से महिला और बच्चों को सुरक्षित निकाला। मंदिर ढहने की सूचना के बाद भी जनप्रतिनिधि व देवस्थान के अधिकारी नहीं आए। ललिता मुड़िया के लोगो ने बताया कि गांव के मध्य प्राचीन श्री जुगल किशोर महाराज जी का मंदिर है। जिसकी गांव के लोग पूजा अर्चना और देखभाल करते थे। भरतपुर रियासत के महाराजाओं के द्वारा जिस पुजारी को मंदिर की पूजा अर्चना की जिम्मेदारी सौंप थी। वे मंदिर में विराजमान जुगल किशोर जी बिहारी महाराज की प्रतिमाओ को लेकर अपने गांव ले गया और इस मंदिर के नाम करीब 80 बीघा भूमि है। वर्तमान में मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है
। जिसकी लंबे समय से मंदिर की पूजा पाठ नहीं होती देख गांव के लोग ही पूजा करने लगे। शनिवार की साय गांव के यश सैनी, मोहित प्रजापत एव गांव की दो महिलाएं हनुमान की आरती कर रही। तभी धडढाम से मंदिर का प्रवेश द्वार व दीवार ढह गया। मंदिर ढहने तथा उसमें फसे श्रद्धालुओं की आवाज सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। जिन्होंने कड़ी मेहनत करके श्रद्धालुओं को निकाला। साथ ही प्रशासन व देव स्थान विभाग को उक्त मामले से अवगत कराया। यश सैनी एव मोहित प्रजापत ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से अनहोनी टल गई है। जब मंदिर की दीवार टूटी।उसे समय हनुमान जी की आरती में मग्न थे।