सरकार के आदेश के बाद भी खुले बुचड खाने को जैन समाज ने बंद कराया और दर्ज कराई एफआईआर

Support us By Sharing

बडोदिया। स्वायत शासन विभाग जयपुर व जिलाधीश व पुलिस अधिक्षक द्वारा जारी आदेश कि 8 सितम्बर पर्युषण महापर्व की पंचमी व 17 सितम्बर अनंत चौदस को राज्य के समस्त बुचड खाने,मांस मछली व वध केन्द्र की दुकाने बंद रहेगी । इस आदेश के तहत बडोदिया जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया केशुभाई के नेतत्व में युवा वर्ग की एक टीम जिसमें महेश दोसी,रोनक खोडणिया,गौरव खोडणिया एवं शैलेन्द्र खोडणिया ने जिले भर में बुचड खानो व मांस मछली केन्द्र का निरिक्षण करने गए कि सरकार के आदेश की पालना हो रही है या नही। खोडणिया ने बताया कि हमीरपुरा पेट्रोल पंप के पास कलिंजरा एवं कलिंजरा गांव में सभी बुचड खाने और दुकाने चैक किए तो बंद पाए गए । छींच रोड चैक किया एवं औधारजी का पाडला जैन तीर्थ वीरोदय तीर्थ के सामने एक खेत में बने मकान में एक औरत कमला बंजारा बकरा काटते हुए पकडी गई जिस पर अहिंसा प्रमियो ने सदर थाना बांसवाडा में सीआई को सुचना दी। जिस पर महिला पुलिस एवं थाने से आई टीम ने बुचड खाने से कटा हुआ बकरा व छुरी एवं काटा बांट बरामद किया। अहिंसा प्रेमियो ने इस संबंध में सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई । खोडणिया ने बताया कि जिले भर के विभिन्न गांवों में जैन समाज की टीमो बुचड खाने चैक करने के लिए निकली थी तथा कुछ स्थानो पर अहिंसा प्रमियो को दुर से देखकर दुकाने बंद की । जिले भर के जैन समाज व अहिंसा प्रमियो का कहना था कि जो कार्य प्रशासन को करना था वह कार्य जैन समाज को करना पडा। लक्ष्य यह था कि इस पवित्र पर्व पर किसी भी जीव का अहित ना हो । जैन समाज व जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया का कहना है कि 17 सितंबर अनंत चौदस को राज्य् सरकार के आदेशानुसार बुचड खाने बंद रहेंगे । उस दिन भी प्रशासन को सहयोग करना है तथा उस दिन जिले भर के जैन समाज की टीमे बनाकर जिले भर में चल रहे बुचड खानो को चैक किया जाएगा तथा कही बुचड खाना खुला मिला और जैन समाज द्वारा आंदोलन हुआ तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing