महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन अमेरिका यात्रा पूर्ण कर पंहुचें भीलवाड़ा

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जो पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा पर थे, अपनी यात्रा संपूर्ण कर भीलवाड़ा पहुंच गये है। लगभग 45 दिन की अमेरिका यात्रा में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम ने अनेक शहरों में अपने सत्संग प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया ।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने भारतीय हिंदू टेम्पल, पॉवेल ओहियो, एवं फारगो नार्थ डकोटा में भी सत्संग प्रवचन किए तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
अपनी संपूर्ण यात्रा में स्वामीजी न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मैमथ जंक्शन एनजे, एल ए बेंसलेम पेनसिल्वेनिया, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया, सैन डिएगो, फारगो नॉर्थ डकोटा, मिनियापोलिस, मार्टल बीच साउथ कैरोलिना, वाशिंगटन डीसी, मैरीलैंड, बोस्टन, रोड आइलैंड, लॉन्ग आइलैंड, कोलंबस ओहियो, न्यू टाउन पेन्सिलवेनिया, न्यू होप पेन्सिलवेनिया, वार्मिंस्टर पेन्सिलवेनिया, किंग ऑफ प्रशिया पेन्सिल्वेनिया, रोचेस्टर न्यूयॉर्क, कनाडा नियाग्रा फॉल्स फिलेडेल्फिया आदि अपने भक्तों खटवानी परिवार, नोतानी परिवार, मूलचंदानी परिवार आहूजा परिवार, वढ़ेरा परिवार, आडवाणी परिवार, खूबचंदानी परिवार एवं अन्य कई भक्तों के निवास पर गये ।
स्वामी ने मुंबई पहुँचकर सीधे नागपुर के लिये प्रस्थान किया तथा छिन्दवाड़ा होकर अपने आश्रम हरिशेवा धाम भीलवाड़ा प्रस्थान किया। जहां आश्रम के संत मायाराम, संत राजारा , ब्रह्मचारी इंद्रदे , मिहिर, सिद्धार्थ एवं कुणाल , सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी गण, बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा, संदीप सिंघवी, वीरूमल पुरसानी, पंकज आडवाणी, विनोद झूरानी, भगवानदास नथरानी, राजेश हलवाई, रोहित जोशी, सुनील शर्मा, रोहित पारीक, मनोज सनाढ्य, आयुष जोशी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, रमेश सभनानी, कुलदीप सिंह राणावत, परमानंद तनवानी, एवं अन्य भक्तों एवं अनेक साध संगत ने स्वागत किया ।

Moolchand Peshwani


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *