शाहपुरा |पिंक सिटी जयपुर में रविवार को आयोजित भारत मानव सेवा सम्मान समारोह 2024 में शाहपुरा जिले के ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत और मि. बियर्ड मेन के नाम से मशहूर पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक खान को ष्भारत मानव सेवा सम्मानष् से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं शक्ति हेल्पिंग हैंड द्वारा फाउंडर अंबालिका शास्त्री के नेतृत्व में किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेलिब्रिटी गेस्ट विजय विक्रम सिंह, जो प्रसिद्ध टीवी शो बिग बॉस में वॉइस एक्टर के रूप में जाने जाते हैं, शामिल हुए।
ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत की उपलब्धियाँ-
ग्रीन लिटिल बेबी (श्रेया कुमावत) को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। श्रेया ने अपने ष्हर घर हरियाली मिशनष् के तहत वृक्षारोपण और निशुल्क सीड्स वितरण जैसे अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके प्रयासों को राज्य स्तर पर भी सराहा गया, और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्रेया ने समारोह की आयोजक अंबालिका शास्त्री और मुख्य अतिथि विजय विक्रम सिंह को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
मि. बियर्ड मेन डॉ. मोहम्मद इशाक खान की उपलब्धियाँ-
डॉ. मोहम्मद इशाक खान को कला और मॉडलिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इशाक खान ने अपनी अनूठी दाढ़ी और मूंछ के कारण जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते हैं, जिनमें मूंछश्री शाहपुरा, मूंछश्री भीलवाड़ा, मि. बियर्ड राजस्थान, मि. लांगेस्ट बियर्ड मध्य प्रदेश, मि. राजस्थान ट्रेडिशनल, और मि. बियर्ड इंडिया डिजाइनर शामिल हैं। इशाक खान ने पुष्कर अंतर्राष्ट्रीय मेला और कोटा दशहरा मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर और मरु महोत्सव जैसलमेर में लगातार चार बार भाग लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है।
समारोह में विशेष उपस्थिति-
इस सम्मान समारोह में पूरे भारत से लगभग 100 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें पैरा स्विमर, पैरा क्रिकेटर, पैरा मॉडल, सामाजिक संगठनों के व्यक्ति, पत्रकार, शिक्षा जगत के लोग, व्यापारी, पर्यावरण प्रेमी, मॉडल, और एथलीट्स शामिल थे। शाहपुरा से रामधन कुमावत और रेहान खान ने भी समारोह में भाग लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया गया और उनके योगदान को सराहा गया। आयोजक अंबालिका शास्त्री ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और समाज के लिए प्रेरणा बनने की अपील की।