रेसला संगठन ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

बागीदौरा|राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला के बैनर तले सोमवार को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम संगठन की विभिन्न मांगो को लेकर उपखण्ड अधिकारी बागीदौरा के मार्फ़त से सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में जिला महामंत्री व्याख्याता राहुल पारगी ने बताया कि राजस्थान के सभी जिला व उपखण्ड स्तर पर सोमवार को ज्ञापन सौंपे गए है। अगर संगठन की मांगे समय पर पूरी नहीं होती है तो संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तलाटी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी अध्यापक से व्याख्याता, व्याख्याता से उप-प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य की डीपीसी पिछले कई वर्षों से लंबित चल रही है जिस कारण विद्यालयो में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे है। संगठन ने सरकार द्वारा जल्द से डीपीसी व कॉउंसलिंग शुरू करने एवं मांगे नहीं मानने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान बागीदौरा उप-प्रधानाचार्य दीपेश जैन, व्याख्याता मनीष पाटीदार, महेन्द्र पाटीदार, प्रदीप मीणा, राजेन्द्र शर्मा, शोभा प्रणामी, भाग्यवती पारगी, कृपाशंकर कटारा, बालाराम मीणा, दीपेश जैन एवं आशीष दोसी सहित कई अनेक व्याख्याता उपस्थित रहे।


Support us By Sharing