पुरानी पेंशन योजना यथावत रखी जाए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

कुशलगढ़| रेसला ब्लॉक के सभी व्याख्याता, शिक्षक साथियों ने पुरानी पेंशन योजना यथावत रखें जाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर व्याख्याता साथी दिव्यांशु जैन, लोकेश कुलदीप, भानु प्रताप , राकेश डामोर, सुभाष गरासिया, कैलाश लसुण,बादरसिह,धीरज, प्रताप मीणा और कई शिक्षक साथी उपस्थित थे।ज्ञापन में निवेदन किया की राजस्थान में सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू है एक राजकीय सेवक अपनी पूरी जिंदगी राजकीय सेवा में निकाल देता है वह सेवानिवृत्ति के बाद यदि उसे उचित पेंशन नहीं मिले तो वहां ठगा हुआ महसूस करता है अतः राजस्थान की लोक कल्याणकारी सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना दी गई है क्योंकि पिछले दिनों भारत की संघीय सरकार द्वारा एनपीएस के स्थान पर युपिएस को लागू किया गया था यह आंध्र प्रदेश सरकार की अआश्वस्थ पेंशन योजना की नकल है इसमें कर्मचारियों के वेतन से 10% वेतन कटौती जारी है और यह केवल एनपीएस मैं मामूली सुधार मात्र है ।जो स्विकार योग्य नहीं है एनपीएस की तरह ही यूपीएस का भी देश भर में कर्मचारी विरोध कर रहे हैं और कर्मचारियों को लग रहा है कि हमें मामूली राहत देकर छलने का प्रयास किया जा रहा है अतः संगठन का आपसे आग्रह है कि राजस्थान में वर्तमान में लागू पुरानी पेंशन योजना को ही निरंतर लागू रखा जाए यदि पुरानी पेंशन योजना के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ हुई तो राज्य के शिक्षक , कर्मचारियों, अधिकारियो को मजबूरन आंदोलन पर उतरना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

 


Support us By Sharing