सवाई माधोपुर, 10 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय सुगम मतदान पर्यवेक्षण समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में बाधा रहित पंजीकरण करने, दृष्टि बाधित मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाए, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रों की एसिबिलिटी ऑडिट, विशिष्ट योग्यजन ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत विशिष्टयोग्यजन लाभार्थियों का डाटा उपलब्ध कराने, शत-प्रतिशत पात्र विशिष्टयोग्यजन के मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं/आवासीय विद्यालयों/विशेष शिक्षकों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यकम के दौरान विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए।
साथ ही उन्होंने विशिष्ट योग्यजन की सहायतार्थ कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं/विशेष विद्यालयों आदि की अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने, स्कूल शिक्षा तथा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, समस्त मतदान केन्द्रों पर आश्वस्त मूलभूत सुविधाऐं यथा रैम्प, भू-तल पर मतदान केन्द्रों की स्थापना, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, छाया इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को बैंचमार्क दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांगजन का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने, मतदान केन्द्रों पर आश्वस्त मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने में विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिकों यथा आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम. आदि को सहयोग हेतु निर्देशित करने, पुनरीक्षण कार्यकम-2025 के दौरान ग्राम स्तरीय कार्मिकों को मतदाताओं विशेषकर दिव्यांगजन मतदाताओं का पंजीकरण कराने में सहयोग हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, यश विकलांग एवं मंदबुद्धि सेवा संस्थान के प्रतिनिधि, प्रयास संस्थान के प्रतिनिधि, मर्सी रिहेबिलिटेशन सोसाइटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।