बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – डॉ यादव

Support us By Sharing

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने ली अधिकारियों की बैठक

डीग 10 सितंबर |जिला कलेक्टर भरतपुर व जिला कलेक्टर डीग डॉ अमित यादव ने मंगलवार को डीग कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। प्रत्येक घोषणा का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला स्तर पर इन घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो। आवश्यकता के अनुसार उच्च स्तर पर भी समन्वय रखा जाए।

डॉ यादव ने जिले से संबंधित 17 घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके एवं स्थानीय लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए।

उन्होंने कामां, कुम्हेर-डीग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नत, खोह- डीग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में क्रमोन्नत, डीग में पूर्व में संचालित आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधालय/चिकित्सालय को चरणबद्ध रूप से जिला आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत, 15 करोड रूपये की लागत से डीग नगर रोड से बेढ़म, अढ़ावली, नगला भजना, हयातपुर, जटेरी धाम तक सड़क निर्माण कार्य, पूर्वी राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों, क्षेत्रीय विकास के लिए बृज क्षेत्रीय विकास योजना प्रारम्भ करने की घोषणा, कामां-डीग में बस स्टैण्ड सम्बन्धी विकास कार्य और 100 करोड़ रूपये की लागत से डीग में बाईपास निर्माण सहित अन्य घोषणाओं की प्रगति जानी।

बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि गोयल, एसई जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग रमेश, सीएमएचओ विजय सिंघल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, बीडीओ आरती गुप्ता, तहसीलदार जुगीता देवी मीणा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing