डीग जिले में नगरपरिषद द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृजयात्रा मेले का विधिवत समापन हो गया जहाँ मेला मैदान स्थित नेहरू पार्क में आयोजित समापन कार्यक्रम में अतिथि बंगाली बाबा मुख्य अतिथि एवं नगरपरिषद सभापति निरंजन टकसालिया ने अध्यक्षता की वहीं अतिथियों ने वैधानिक रूप से मेले के झंडे को उतरवा कर मेले का समापन किया वहीं कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त मनोज मीणा, केशीयर छत्तर गुर्जर, राजाराम रसिया पार्षदनीरज कपासिया मुकेश फौजदार परिषद प्रशासन सहित शहर के गणमान्य और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ! समापन कार्यक्रम के दौरान अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि बंगाली बाबा ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़े पर्व हैं जिनसे हमारे भाईचारे और मेल मिलाप को बढ़ावा मिलता है वहीं सभापति टकसालिया ने बताया कि 11 दिवसीय मेला शांति पूर्वक संपन्न हुआ है वहीं मेले के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन विराट कुश्ती दंगल का नवाचार के साथ पहली संपन्न हुआ है सांस्कृति प्रोग्राम रंगीन फत्बारे जिसे सभी ने काफ़ी सराहा वहीं नवाचार युक्त कुश्ती दंगल के आयोजन से हर वर्ग के पहलवानों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंचों पर प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा |