गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 11 सितम्बर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका अध्यक्ष अखिलेश कल्याण ने दिनांक 28.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायालय परिसर गंगापुर सिटी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाईमाधोपुर, तालुका मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। अध्यक्ष अखिलेश कल्याण ने बताया कि इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2024 को किया जा रहा है, जिसमें वन टाईम सेटलमेंट ऑफर के माध्यम से प्री-लिटीगेशन प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावो से संबंधित क्लैम के विवाद, एन. आई. एक्ट धारा 138, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद एवं वसूली के हर प्रकार के लंबित प्रकरणों के मामलों सहित गृहकर के विवाद, स्थानीय निकायों द्वारा वसूली से संबंधित सभी प्रकार के विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद तथा अन्य सभी प्रकार के सिविल विवाद, उपभोक्ता विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद, अन्य राजीनामा योग्य विवाद आदि प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आमजन आपसी राजीनामें के माध्यम से अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते है। जिससे न्यायालय के कीमती समय के साथ-साथ आमजन के समय एवं पैसे की भी बचत होती है तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों में भी कमी आती है।
बैठक में श्रीमती रेशमा खान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो गंगापुर सिटी, समीक्षा गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाईमाधोपुर, श्रीमती अनीता चौधरी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती सुनीता यादव, सिविल न्यायाधीश, श्रीमती सना खान, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 गंगापुर सिटी, सुश्री नताशा चौधरी, एसीजे एवम जेएम संख्या 2, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी श्रीमती मनीषा कुमारी, श्री अनूप सिंह, उप जिला कलेक्टर , श्री सुनील मौर्या लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर , बैंक ऑफ बड़ौदा, रामदेव सैनी, सहायक अभियंता जेवीएनएल, आयुक्त नगरपरिषद के प्रतिनिधि के रूप में धीरज कुमार, सहायक नगर नियोजक, अध्यक्ष अभिभाषक संघ सत्यनारायण शर्मा एवं अन्य बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।