तहसीलदार ने किया जिला स्तरीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Support us By Sharing

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी : रेणु चौधरी

सूरौठ। राज्य सरकार की ओर से कस्बे के नेहरू पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को सूरौठ तहसीलदार रेणु चौधरी ने विधिवत रूप से समापन किया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। तहसीलदार ने मेधावी खिलाड़ी विद्यार्थियों से आने वाली राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने की अपील की। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया।नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय के सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन व ताइक्वांडो खेल खेलें गए। प्रतियोगिता में टेबल टेनिस 17 वर्ष में प्रथम स्थान सर्वोदय बाल विद्या मंदिर क्यारदा कला, द्वितीय स्थान राजकीय विद्यालय रघुवंशी और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई मंडी ने हासिल किया। इसी तरह बास्केटबॉल 17 वर्ष में प्रथम स्थान केला देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय स्थान विवेकानंद विद्यालय और तृतीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ की टीम रही। इसी प्रकार फुटबॉल 17 वर्ष में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल करौली, द्वितीय स्थान सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय और तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौमला ने प्राप्त किया। बैडमिंटन 17 वर्ष में प्रथम स्थान सर्वोदय बाल विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान एम आई एस हिंडौन और तृतीय स्थान पर निर्मल हैप्पी स्कूल हिंडौन की टीम रही। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग में टेबल टेनिस में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई मंडी, द्वितीय स्थान राजकीय विद्यालय सूरौठ और तृतीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय करसौली ने हासिल किया। इसी प्रकार फुटबॉल 19 वर्ष में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुरा, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ, तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिघरिया ने हासिल किया। बैडमिंटन 19 वर्ष में प्रथम स्थान सर्वोदय विद्यालय, द्वितीय स्थान निर्मल हैप्पी स्कूल हिंडौन व तृतीय स्थान खेड़िया ने हासिल किया। आयोजित कार्यक्रम में सभी टीमों को शील्ड और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता चरण सिंह रिटायर्ड अध्यापक ने की। विशिष्ट तिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारी लाल शाक्यवार, पर्यवेक्षक प्रमेंद्र कौशिक रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सहारिया, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, शारीरिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा, महेंद्र गौतम, निहाल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता संयोजक राजेंद्र शर्मा, रमाकांत शर्मा, रघुराज सिंह, सुरेंद्र, बृजेश शर्मा, बनवारी लाल, राकेश गुर्जर, अमर सिंह, नरेंद्र आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में विद्यालय के छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मधुसूदन शर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। मंच संचालन फिजिकल टीचर वेद रत्न जैमिनी ने किया। ध्वज अवतरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक महेश तिवाड़ी, युधिष्ठिर भांकर, देवेंद्र शर्मा, मदन मोहन, युधिष्ठिर भांकर, बलराम,फतेह राम, सतवीर विक्रम, गुरुदत्त, नीलकमल, विपिन आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing