यूआईटी स्कीम नंबर 13 के पीड़ित किसानों ने नगर निगम पार्षद व बसपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली

Support us By Sharing

यूआईटी स्कीम नंबर 13 के पीड़ित किसानों ने नगर निगम पार्षद व बसपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली आक्रोश रैली

भरतपुर-सोमवार को यूआईटी स्कीम न 13 के पीड़ित किसानों ने नगर निगम पार्षद व बसपा के जिला अध्यक्ष मोती सिंह के नेतृत्व में कुम्हेर गेट से आक्रोश रैली निकाली। रैली कुम्हेर गेट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहंुची। जहां किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम पार्षद व बसपा के जिला अध्यक्ष मोती सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर किसानों ने कहा कि यूआईटी स्कीम नम्बर 13 जिसमें सरकार द्वारा 18 वर्ष पूर्व किसानों की 2200 बीघा ज़मीन पर अवाप्त की थी। जिसमें खातेदारों को 25 प्रतिशत विकसित भूमि देना तय हुआ था। मगर अभी तक किसानों को न ही पट्टे जारी किए गए और न ही फसल का मुआवजा दिया गया और ना ही विकसित भूमि दी गई। इस मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष मोती सिंह पार्षद ने कहा कि शासन प्रशासन को इन किसानों की कोई चिंता नहीं है अब तक 18 साल हो गए बार बार झूठे आश्वासन किसानों दे दिए जाते है इन झूठे आश्वासनो से किसान परेशान हो चुके हैं। जिला कलेक्ट्रेट, यूआईटी परिसर के चक्कर लगाते लगाते किसान थक चुके हैं। इससे किसानों में आक्रोश है जिसे लेकर रैली निकाल कर स्कीम 13 में कार्यवाही कर किसानों को उनका हक देने की मांग की गई है। इस मौके पर किसानों ने कहा कि अगर आगामी 8 दिनों में स्कीम 13 में पट्टे देने की कार्यवाही नहीं की गई तो किसान बडा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *