कुशलगढ|मंगलवार को संत नगरी थांदला में एक और इतिहास बन गया। जहां एक और पूरे दिन बारिश रिकार्ड तोड़ते हुए अपना कहर बरपा रही थी। वहीं दूसरी ओर 64 सिद्धितपधारी तपस्वियों के ओज से कहर बरपाती तेज बारिश में पूरा नगर मानो ‘शेषनाग की मणी चमक’ रहा था। इस ओज रूपी मणी को हर कोई अपनी आंखों से निहारना चाह रहा था। इसके लिए तपस्वियों की जयकार यात्रा सुबह 9 बजे निकलना थी। लेकिन इंद्रदेव ऐसे बरसे मानो तपस्वियों के तप का पहला ‘अनुराग’ वही लेना चाहते हो। इधर आयोजकों का उत्साह भी कम होने का नाम नहीं ले रहा था। मंगलवार की देर शाम आयोजकों ने तप आराधकों के लिए जयकार यात्रा निकाली। जयकर यात्रा नवीन कृषि उपज मंडी से प्रारंभ हुई। जिसमें 64 तपाराधकों के लिए सजी-धजी बगिया शामिल थीं। इनमें ससम्मान तपाराधकों को बैठाया गया। नगर के विभिन्न मार्गो से निकली जयकार यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने सिद्धितप आराधकों का सम्मान भी किया। इधर जयकार यात्रा में शामिल श्रद्धालु तपस्वियों की जयकार करते हुए चल रह थे। जयकार यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई, नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पहुंची जहां पर औसत भवन में विराजित संयत मुनिजी मसा आदि ठाणा चार और निखिल शीलाजी मसा आदि ठाणा चार ने तपस्वियों को के लिए स्तवन और महा मांगलिक श्रवण करवाई। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के पदाधिकारी ने बताया कि संत नगरी थांदला में यह पहला अवसर था। जब एक साथ 64 सिद्धि तपआराधों ने तपस्या पूर्ण की। इधर वर्षावास हेतु विराजित संयत मुनिजी मसा आदि ठाणा और निखिल शीलाजी मसा आदि ठाणा के नेतृत्व में अन्य भी तपस्या में हो रही है। जयकर यात्रा में शामिल होने के लिए अनेक सामाजिक संगठनों समाजसेवी जनप्रतिनिधियों व मध्यप्रदेश, राजस्थान,गुजरात और अन्य क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस कड़ी में कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत भारतीय गौरक्षा वाहिनी के संगठन के पदाधिकारियों, संस्था की राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत महाधिवक्ता महिला ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक,मंडी विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार क़ादर शेख गोरक्षा प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक अल्पसंख्यक विकास समिति के जिला अध्यक्ष कल्लू भाई ख़ान गो संरक्षक राधेश्याम रावल कीशनलाल परमार आदि कार्यकताओं ने ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर,तपस्वीयों का बहुमान कर आशीर्वाद लेने के साथ अपने जीवन में एक बुराई,को त्यागने का संकल्प लिया। इधर मंगलवार को थांदला में साप्ताहिक हाटबाजार लगता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को बखूबी संभाला गया। जिसके लिए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार माना गया।ईश्वर का जप, अपनी आत्मा का शुद्धि करण क्या है सिद्धि तप सिद्धितप में तप आराधक एक दिन उपवास, एक दिन पारणा, दो दिन उपवास एक दिन पारणा, तीन दिन उपवास एक दिन पारणा, चार दिन उपवास एक दिन पारणा, इस प्रकार बढ़ते क्रम में लगातार 8 दिनों तक उपवास करते हुए लगातार 8 उपवास करते हुए अंतिम दिन पारणा करते हैं। यह तपस्या 45 दिन चलती है। जिसे सिद्धि तप कहा गया है। संत समाज के अनुसार सिद्धि तप कठिन तपस्या में मानी जाती है।यह तपस्या करने वाले श्रावक श्राविकाएं अपने पुण्य उदय से अपने कर्म क्षय करते हुए अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं।